खुखुंदू। थाना क्षेत्र के एक गांव का एक युवक महराजगंज जिले के एक फाइनेंस कंपनी की शाखा से 1.28 लाख रुपये लेकर गांव भाग गया।
जब शाखा प्रबंधक मोबाइल फोन से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो वह फोन नहीं उठाता है। एक सप्ताह पहले शाखा प्रबंधक उसके घर पहुंचे तो परिजनों द्वारा उन्हें दोबारा घर आने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी। रविवार को प्रबंधक ने थाने पहुंच पुलिस से शिकायत की है।
महराजगंज जिला के थाना पनियरा में एक फाइनेंस कंपनी की शाखा में खुखुंदू क्षेत्र के एक गांव युवक फील्ड वर्कर का काम करता है। आरोप है कि 30 सितंबर को वह क्षेत्र से वसूली कर 1.28398 लाख रुपये लेकर गांव भाग आया।
शाखा प्रबंधक संतोष कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो वह उसके पास फोन करने लगे, मगर युवक ने फोन नहीं उठाया। एक सप्ताह पहले शाखा प्रबंधक युवक के गांव आ पहुंचे। उनका कहना है कि जब वह युवक के घर पहुंचा तो उसके परिजन छिपा दिए और दोबारा घर आने पर जान-माल की धमकी दी। इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि तहरीर मिली है।