Maharajganj News : सफाईकर्मी नदारद ! खुद झाड़ू उठा रहे ग्रामीण

13 Oct 2025 10:45:46

खनुआ। क्षेत्र के बरगदवा उर्फ गनवरिया गांव में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। क्षेत्र में सफाईकर्मी नदारद हैं।  नाली की सफाई स्वयं ग्रामीण कर रहे हैं।

बरगदवा उर्फ गनवरिया गांव के ग्रामीण हरिहर चौधरी, लौटू सहानी, मोहित सहानी, शेर बहादुर चौधरी, दिलीप यादव, पंकज यादव, मकाऊ पासवान, मोल्हू गौड़ ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी नियुक्त होने के बावजूद नाली की सफाई नहीं करने आते हैं।

गोरखा रेजिमेंट का जवान बनकर भारतीय सीमा में घुसा, फिर हुआ गिरफ्तार

इस वजह से स्वयं नाली की सफाई करना पड़ रहा है। ऐसे में सफाईकर्मी सफाई व्यवस्था करने का ही मानदेय ले रहे हैं और गांव में सफाई नहीं कर रहे हैं। लोगों ने बीडीओ को शिकायती पत्र भेजा है।


Powered By Sangraha 9.0