खनुआ। क्षेत्र के बरगदवा उर्फ गनवरिया गांव में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। क्षेत्र में सफाईकर्मी नदारद हैं। नाली की सफाई स्वयं ग्रामीण कर रहे हैं।
बरगदवा उर्फ गनवरिया गांव के ग्रामीण हरिहर चौधरी, लौटू सहानी, मोहित सहानी, शेर बहादुर चौधरी, दिलीप यादव, पंकज यादव, मकाऊ पासवान, मोल्हू गौड़ ने बताया कि गांव में सफाईकर्मी नियुक्त होने के बावजूद नाली की सफाई नहीं करने आते हैं।
इस वजह से स्वयं नाली की सफाई करना पड़ रहा है। ऐसे में सफाईकर्मी सफाई व्यवस्था करने का ही मानदेय ले रहे हैं और गांव में सफाई नहीं कर रहे हैं। लोगों ने बीडीओ को शिकायती पत्र भेजा है।