Maharajganj News : धनतेरस से पहले बर्तन बाजार में रौनक ! एल्यूमीनियम, स्टील और पीतल के बर्तनों का बोलबाला

15 Oct 2025 11:06:26

महराजगंज। धनतेरस निकट आते ही बर्तन बाजार के बाजार सजने लगे हैं। गोरखपुर व निचलौल रोड पर बर्तनों के अस्थायी स्टॉल सजाए जा रहे हैं। बिक्री की बात करें तो दुकानदारों को एल्यूमीनियम, स्टील के साथ पीतल के बर्तनों की बिक्री अधिक होने का अनुमान है, क्योंकि इन्हीं तीनों धातु के बर्तनों का रेट कुछ कम है।

दुकान में सर्वाधिक बर्तन भी इन्हीं के हैं। तांबा और फूल के बर्तनों का मूल्य अधिक है जिसके कारण इन धातुओं के बर्तनों की संख्या दुकान पर सीमित दिख रही है। धनतेरस के लिए बर्तन बाजार में तैयारियां हैं।

यह भी पढ़ें : 15 अगस्त के नाम पर हेराफेरी ! बिना टेंट कुर्सी के फर्म को मिला 27 हज़ार का भुगतान

कारोबारियों ने स्टील, एल्यूमीनियम,पीतल, तांबा और फूल के बर्तनों की नई खेप मंगाई है। पवन कसौधन ने बताया कि मांग को देखते हुए इस बार बर्तन पिछले वर्ष की तुलना में स्टील, एल्यूमीनियम के अधिक मात्रा में मंगवाए गए हैं।


Powered By Sangraha 9.0