परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मंगलपुर चौराहे पर दो साल से बंद पड़ी बेकरी की दुकान में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं इस आग की चपेट में आने से दुकान से सटे एक मेडिकल स्टोर में रखी दवाएं भी जल गईं।
जानकारी के अनुसार, श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सुमेरगढ़ निवासी रवि जायसवाल का मंगलपुर चौराहे पर बेकरी की दुकान है। दुकान पिछले दो साल से बंद है। मंगलवार की रात रवि उसी दुकान में सोया था। मध्यरात्रि में अचानक दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान रवि झुलस गया।
आग पर जब तक काबू पाया जाता, तब तक बगल में स्थित गोरखपुर जिले के गुलहरिया थाना क्षेत्र के जैनपुर निवासी कौशलेश के मेडिकल स्टोर में रखी सारी दवाएं भी जल गई। जानकारी होने पर कौशलेश ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।