Maharajganj News : 3 किलोमीटर की लम्बी तलाश के बाद 30 घंटे बाद मिला अभय यादव का शव, मचा कोहराम

17 Oct 2025 10:41:26

महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर (मझार) टोला तरहों निवासी 27 वर्षीय अभय यादव का शव रोहिन नदी में डूबने के लगभग 30 घंटे बाद मिला। उनका शव घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर बरामद किया गया।

अभय यादव बुधवार सुबह करीब 10 बजे भोजन के बाद अमहवा चौराहे पर निजी कार्य से गए थे। लगभग 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि शौच के दौरान पैर फिसलने से वह रोहिन नदी में डूब गए।

सूचना मिलते ही परिजन और पुरंदरपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभय का पता नहीं चल सका। इसके बाद गोरखपुर से एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें : खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना पैकिंग डिटेल के बेचीं जा रही 17 बोरी नमकीन सील

गुरुवार शाम को घटनास्थल से लगभग तीन किलोमीटर दूर अभय का शव बरामद हुआ। पुरंदरपुर पुलिस के एसआई भरतलाल यादव, हेड कांस्टेबल जमीर खान और चंदन यादव ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दौरान हल्का लेखपाल धर्मेंद्र पांडे, एसडीआरएफ इंस्पेक्टर नर्वदेश्वर मिश्रा अपनी टीम के साथ और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0