Maharajganj News : कुत्तों और बंदरों के बाद अब सांड ने किया जीना दूभर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

17 Oct 2025 12:55:00

मिठौरा। क्षेत्र के ग्राम भागाटार में तीन सांडों ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है। परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया और सांडों को पकड़ कर गोआश्रय स्थल पर भेजने की मांग की।

कन्हैया चौबे, हरी रौनियार, अर्जुन रौनियार, फिरोज, संतोष, मंगरू, राधेश्याम, आशीष का कहना है कि ग्राम सभा में सांड का आतंक काफी बढ़ गया है। इनके हमले में भागाटार निवासी देवता पांडेय का पैर टूट गया। लल्लन जायसवाल, बहादुर, हड़तोड़वा निवासी महेश गुप्ता पर सांड ने जानलेवा हमला किया।

यह भी पढ़ें : CCTV फुटेज में सामने आया किस तरह किया अपहरण का प्रयास, अब गया जेल

खंड विकास अधिकारी मिठौरा राहुल सागर का कहना है कि मामले में ग्राम सचिव को निर्देश दिया गया है कि सांडों को पकड़ कर गोआश्रय स्थल भेजवाए।

ग्रामीण प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।


Powered By Sangraha 9.0