सोनौली। दीपावली पर नेपाल में पटाखे की मांग अधिक रहती है। ऐसे में इसका फायदा तस्कर उठा रहे हैं। बीते दिन सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध पटाखे बरामद हुए हैं। तस्कर पटाखे लाकर सीमावर्ती क्षेत्र में इसे डंप करके मौका देखकर सरहद पार कर दे रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दीपावली पर्व पर भारत-नेपाल सीमा पर एक बार फिर पटाखों की तस्करी तेज हो गई है। जबकि नेपाल में पटाखों पर प्रतिबंध है।
लेकिन सोनौली सीमा से लेकर नौतनवा ठूठीबारी, परसा मलिक, सिसवा तक तस्कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर पटाखों की खेप नेपाल पहुंचाने में लगे हुए हैं। सीमावर्ती नगर सोनौली मेन गेट, दो नंबर गली, प्रेम कालोनी, फरेनी बाजार, भगवानपुर, श्यामकाट, खनुआ, नौतनवा के सुंडी, गैस एजेंसी के पीछे, संपतिहा और चंडी थान की पगडंडियों से पटाखों की खेप छोटी-छोटी बोरियों में नेपाल के सीमावर्ती इलाकों तक भेजी जा रही है फिर वहां से काठमांडो तक इसे पहुंचाया जा रहा है।
नेपाल में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिवाली पर वहां पटाखों की मांग बनी हुई है। छापे में पटाखों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार: नाैतनवां प्रतिनिधि के अनुसार, एसडीएम नवीन प्रसाद एवं सीओ अंकुर गौतम के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर स्थित एक घर में छापा मारा।
इस दौरान मौके से भारी मात्रा में पटाखों का जखीरा बरामद हुआ। जिसे जब्त कर मौके से एक युवक को भी हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि नौतनवा कस्बे के मौलाना आजाद नगर वार्ड में आबादी के बीच स्थित एक घर में बिक्री के लिए लाखों का पटाखा डंप कर रखा गया है।
अनहोनी की आशंका को देखते हुए एसडीएम नवीन प्रसाद, सीओ अंकुर गौतम, थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव एवं चौकी प्रभारी छोटेलाल ने छापा मारा तो मौके से चार बोरी व तीन कार्टून में रखे विभिन्न तरह के पटाखों के खेप की बरामद हुई। इसे तत्काल जब्त कर लिया गया।
वहीं पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब न दे पाने पर पुलिस गृह स्वामी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव का कहना है कि पटाखों का अवैध रूप से भंडारण करने के आरोप में अमित गुप्ता को हिरासत में लिया गया है। अमित के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।