Maharajganj News : मरीजों के कान में हो रहा दर्द और बज रही सीटी, ये क्या है नया लक्षण !

18 Oct 2025 07:30:06

महराजगंज। बदलते मौसम के बीच वायरल का प्रकोप लोगों पर गहराता जा रहा। पहले जहां सूखी खांसी व गले में दर्द से लोग वायरल की गिरफ्त में पहुंच रहे थे। वहीं अब नए-नए लक्षण लेकर रोगी ओपीडी में पहुंच रहे। जांच रिपोर्ट देख चिकित्सक वायरल फीवर की पुष्टि कर रहे हैं।

शुक्रवार को 19 रोगी ऐसे मिले जिन्हें गले में कफ जमने से कान में दर्द और सनसनाहट और दर्द के साथ सीटी बजने की आवाज से परेशान होकर पहुंचे थे। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट देखकर वायरल की पुष्टि की और दवा एवं एहतियात का परामर्श दिया। शुक्रवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 870 रोगियों का उपचार हुआ जिसमें सर्वाधिक रोगी वायरल के रहे अब यह बताने की जरूरत नहीं।

यह भी पढ़ें : गांवों तक पहुंचेगी रोडवेज ! महराजगंज से अयोध्या के बाद अब बस्ती तक चलेगी बस सेवा

गले व कान में दर्द की समस्या लेकर पहुंचे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर डाॅ. अनिरुद्ध ने वायरल की पुष्टि की। बताया कि गले में संक्रमण से कफ एकत्र होने लगता है। साथ ही कान में रूखापन आने से दर्द, सनसनाहट और भारीपन हो रहा। यह वायरल का एक रूप है जिसमें शुरुआती दो तीन दिन इस तरह की समस्या के बाद बुखार अपना प्रभाव डालता। मौसम सर्वाधिक असर डाल रहा।

दिन में धूप की गर्मी तो दिन डूबने के बाद बढ़ती ठंड के कारण यह समस्या तेजी से बढ़ रही। गले में जकड़न के साथ बोलने पर दर्द जैसी समस्या नजर अंदाज न करें। अगर समस्या शुरू होते ही उपचार शुरू कर दिया जाए तो बुखार को प्रभावी होने से रोका जा सकता है। लेकिन गले व कान के संक्रमण पर ध्यान न देने से वायरल बढ़ रहा। इसलिए मौसम को देखते हुए सतर्कता जरूरी है।


Powered By Sangraha 9.0