महराजगंज। थाना कोतवाली क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर दो व्यक्तियों ने 82 लाख रुपये की ठगी कर दी। साहूजी महराज नगर निवासी अभिमन्यु सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रुदलापुर निवासी विनोद सिंह यादव व सुशील निगम ने उसे अपने जाल में फंसाया।
आरोपियों ने रिच सिग्नल नाम से एक फर्जी कंपनी का कार्यालय उनके ही मकान में खोला और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर भारी रकम ऐंठ लिए। शिकायत के अनुसार, अभिमन्यु सिंह से 42 लाख रुपये और उनके रिश्तेदारों व मित्रों से 40 लाख रुपये लिए गए। कुल मिलाकर 82 लाख रुपये की राशि ठगों ने हड़प ली। आरोपियों ने तीन महीने में रकम वापस करने या निवेश में वृद्धि का लालच दिया था। हालांकि, कुछ समय बाद सुशील निगम और उसका साथी कार्यालय बंद कर फरार हो गए।
पीड़ित ने बताया कि उन्होंने हाउसिंग लोन और उधार लेकर यह रकम निवेश की थी जिसके सभी प्रमाण उनके पास मौजूद हैं। इपीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाई जाए। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने 25 अगस्त को आदेश जारी कर अपर पुलिस अधीक्षक को प्रकरण की जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिया।
इसके बाद 16 अक्तूबर को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया कि रुदलापुर निवासी विनोद सिंह यादव व सुशील निगम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।