महराजगंज। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जूनियर बालक वाॅलीबाल स्पर्धा आयोजित की गई। जिला स्टेडियम में आयोजित इस स्पर्धा में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में पनियरा की टीम ने रामपुर को पराजित कर खिताब जीत लिया।
स्पर्धा का शुभारंभ चौक नगर अध्यक्ष पंचायत प्रतिनिधि अजय कुमार, सभासद पवन वर्मा एवं क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने किया। पहला सेमी फाइनल पनियरा व जीएमएम के बीच हुआ जिसमें पनियरा ने जीत हासिल की। दूसरा सेमीफाइनल रामपुर व स्टेडियम टीम के बीच हुआ जिसमें रामपुर की टीम जीती।
फाइनल मुकाबला पनियरा व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें 2-1 से पनियरा ने जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा किया। विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार अमित गुप्ता, विशाल पुष्कर, छवि नाथ, त्रिभुवन व नरोत्तम प्रसाद ने दिया। इस दौरान आसिफ एकबाल, अमरजीत, सुनील प्रसाद मौजूद रहे।