
Thamma Release : बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी दुनिया में एक बार फिर एक्साइटमेंट बढ़ गया है, क्योंकि दिनेश विजान और मैडॉक फिल्म्स अपनी अगली बड़ी फिल्म 'थामा (Thamma)' लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म दीवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है और इसे 'स्त्री', 'भेड़िया', 'मुञ्जा' और 'स्त्री 2' जैसी सुपरहिट फिल्मों की कड़ी में अगला धमाका माना जा रहा है।
फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार कर रहे हैं। 'थामा' में पहली बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आने वाली है। दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी और फिल्म की अनोखी कहानी ने रिलीज से पहले ही फैंस को एक्साइट कर दिया है।
'थामा' की कहानी एक रहस्यमयी और खतरनाक वैंपायर की दुनिया पर आधारित है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी वैंपायर किंग यक्षासन के रोल में हैं। रश्मिका मंदाना 'ताड़का' नाम की बहादुर योद्धा का रोल निभा रही हैं, जो आयुष्मान खुराना के किरदार आलोक गोयल के साथ मिलकर यक्षासन के साम्राज्य से मुकाबला करती हैं। यह फिल्म एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और सस्पेंस का जबरदस्त कॉम्बो पेश करती है।
फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं। 'थामा' 21 अक्टूबर 2025, यानी दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।