महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का चेहरी फार्म में यौन उत्पीड़न करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद पुलिस दो लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के बाद एक आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
किशोरी की मां की तहरीर के अनुसार, घटना शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे की है। किशोरी घर से शौच के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने उसका अपहरण कर लिया। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर जबरन बाइक पर बैठाया और चेहरी फाॅर्म की ओर ले गया।
वहां ले जाकर उसने किशोरी का यौन उत्पीड़न किया। इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई और आरोपी फरार हो गया। परिजन रात भर किशोरी की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।