Bollywood News : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने आखिरकार गुड न्यूज सुना ही दी। इस कपल ने अपने परिवार में एक प्यारे से बेटे का स्वागत किया है। इस जोड़ी ने यह खुशखबरी रविवार, 19 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर साझा की।
खुशी के पल में, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा- "वो आखिरकार आ गया है! हमारा बेटा। और अब हमें याद ही नहीं कि हमारी पहले जिंदगी कैसी थी! हमारी बाहें भर चुकी हैं और दिलों में और भी ज्यादा खुशी है। पहले एक-दूसरे के साथ सिर्फ हम थे, अब हमारे पास सब कुछ है... ग्रैटीट्यूड से भरे हुए हैं- परिणीति और राघव।"
इससे पहले खबरें आई थीं कि डिलीवरी से पहले परिणीति को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो राघव का होमटाउन है। 25 अगस्त को कपल ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी। उन्होंने एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी जिसमें एक गोल केक पर लिखा था "1 + 1 = 3" और दो छोटे सुनहरे पैर के निशान भी थे। अगले वीडियो में परिणीति और राघव हाथ में हाथ डाले पार्क में घूमते हुए नजर आए। भविष्य के माता-पिता ने पोस्ट में लिखा था- 'हमारा छोटा यूनिवर्स... रास्ते में है। हमें बहुत आशीर्वाद मिला है।'