Maharajganj News : आया फरमान ! आखिर क्यों नहीं लिखा गया टोल फ्री नंबर स्कूलों में? अब होगी जांच

21 Oct 2025 08:11:34

महराजगंज। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने सभी परिषदीय स्कूलों में टोल फ्री नंबर लिखवाकर इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करने के लिए निर्देश दिए हैं। कहा कि टोल फ्री नंबर विभाग की तरफ से सत्र प्रारंभ होने के समय ही जारी कर दिया गया, लेकिन अधिकतर स्कूलों में इसे सूचना पट्ट या चाहरदिवारी पर नहीं पेंट कराया गया है जिसके कारण अभिभावक इस टोल फ्री नंबर की सुविधा नहीं उपयोग कर पा रहे।

यह भी पढ़ें : यात्रियों के इंतज़ार में खड़ी रही बसें, नहीं मिली सवारी

खंड शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में उन्होंने कहा है कि अभिभावकों की ओर से अक्सर समय से शिक्षकों के न पहुंचने, देर से विद्यालय खुलने सहित अन्य शिकायतें मिलती हैं। इसपर नियंत्रण के लिए शासन ने टाेल फ्री नंबर 18008893277 काफी पहले जारी किया, लेकिन अधिकतर स्कूलों ने इसे अबतक न तो स्कूल के सूचना पट्ट पर लिखवाया और न ही दीवारों पर यातायात के सामान्य नियम लिखाए गये।

खंड शिक्षा अधिकारी नवंबर के पहले सप्ताह में रिपोर्ट देकर बताएंगे कि कितने स्कूलों में अनुपालन नहीं किया।


Powered By Sangraha 9.0