Maharajganj News : सीमा पर फिर मिले तस्करी का माल, नेपाल पुलिस ने नष्ट किये बैन्ड पटाखे

21 Oct 2025 11:35:01

सोनौली। नेपाल रूपनदेही जिले के भैरहवा बेलहिया में नेपाल सशस्त्र पुलिस 27 गण के जवानों ने भारत से तस्करी कर लाए गए नेपाल में प्रतिबंधित पटाखों को बरामद कर नष्ट कर दिया है।

यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षा के लिए अब नो टेंशन ! बस इस पोर्टल पर जाएं और लाभ लें

डीएसपी किरण प्रकाश खत्री ने बताया कि विभिन्न स्थानों से बरामद विभिन्न प्रकार के विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हथियारबंद पुलिस टीम को देखकर तस्कर पटाखा छोड़कर भाग गए। पटाखों में बारूद से बने गोला, रॉकेट, बम आदि बरामद किए गए हैं।

इस कार्रवाई से न केवल तस्करी रोकने में मदद मिली बल्कि सीमा पर सुरक्षा और शांति बनाये रखने में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।


Powered By Sangraha 9.0