महराजगंज। माध्यमिक स्कूल स्तरीय मंडलीय स्पर्धा 26 व 27 अक्तूबर को गोरखपुर में होगी। इसमें जनपद से 65 खिलाड़ियों की टीम प्रतिभाग करेगी, जिसके लिए डीआईओएस ने खेल सचिव को निर्देश जारी किए हैं।
माध्यमिक स्तरीय खेल स्पर्धाओं में इस बार माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थी मंडल ही नहीं राज्य स्तर तक दमखम दिखाने जा रहे हैं। 26 व 27 अक्तूबर को होने वाली मंडलीय स्पर्धा के लिए जिले से 25 अक्तूबर को टीम क्रीड़ा सचिव के साथ रवाना होगी।
डीआईओएस ने विद्यार्थियों को स्पर्धा में जाने व आने, ठहरने व खानपान की व्यवस्था के लिए संपूर्ण दायित्व क्रीड़ा सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव को सौंपते हुए किसी तरह की असुविधा विद्यार्थियों को होने पाएं, इसके लिए निर्देश दिए हैं।