भिटौली। भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरपाती तिवारी निवासी साकिर खान पत्नी मसिदुन के साथ बुधवार सुबह लगभग दस बजे किसी कार्यवश महराजगंज जा रहे थे।
इसी दौरान लक्ष्मीपुर देउरवा संपर्क मार्ग पर जडार जाने वाले मोड़ के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साकिर खान ने बरियारपुर पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही जड़ार मोड़ की ओर रुख किया, तभी धर्मपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सामने से टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि साकिर खान का पैर और हाथ टूट गया, जबकि उनकी पत्नी मसिदुन का जबड़ा टूट गया। घायल दंपती को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी है। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। तहरीर के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।