DL and RC : अब नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, आधार से ऐसे बदलें अपने DL और RC का नंबर

24 Oct 2025 10:30:07

DL and RC : ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी प्रपत्र पर दर्ज मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एआरटीओ कार्यालय का चक्कर लगाने व प्रार्थना पत्र देने की व्यवस्था समाप्त करते हुए इसे आधार सत्यापन से जोड़ दिया गया है। यूपी परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कैनर विकल्प जोड़कर डीएल व आरसी पर दर्ज नंबर बदलने की सहूलियत शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : दुकान में घुसकर मनबढ़ों ने की बेरहमी से पिटाई, जेब से उड़ाए 5 हज़ार रुपये

डीएल व आरसी पर गलत मोबाइल नंबर दर्ज होने के कारण ई-चालान होने की दशा में वाहन स्वामी या डीएल धारक के मोबाइल पर विभागीय संदेश नहीं पहुंचता। सूचना न पहुंचने पर तय समय पर डीएल व आरसी धारक समय पर चालान नहीं भरपाते। इससे उन्हें जुर्माना के साथ फाइन भी भरना पड़ता है। लेकिन अब एआरटीओ दफ्तर के विभिन्न प्रपत्रों पर दर्ज मोबाइल नंबर अपडेट करना आसान हो गया है।

पहले इसके लिए एआरटीओ कार्यालय जाकर प्रार्थना पत्र देकर नंबर बदलने का अनुरोध करना पड़ता था लेकिन अब इस बदलाव को आधार से जोड़ दिया गया है। संभागीय निरीक्षक परिवहन आरडी प्रसाद वर्मा ने बताया कि नंबर अपडेट करने के लिए परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट पर नंबर अपडेशन के लिए एक स्कैनर क्यूआर कोड जोड़ा गया है इसे स्कैन कर अपना पंजीकृत आधार संख्या फीड करें। आधार सत्यापन होते ही संबंधित आरसी व डीएल का पेज खुल जाएगा जहां मोबाइल नंबर अपडेट कर रि सबमिट किया जा सकता है।


Powered By Sangraha 9.0