Maharajganj News : अब गाँव-गाँव में बनेगी आभा आईडी, हर हेल्थ वेलनेस सेंटर पर शुरू हुई सुविधा

25 Oct 2025 08:09:32

महराजगंज। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अब आभा आईडी बनवाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा को देखते हुए सभी हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आभा आईडी बनाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। इसके माध्यम से अब गांव-गांव में स्वास्थ्य पहचान पत्र तैयार किए जा सकेंगे।

जानकारी के अनुसार, जिले में 192 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। इन केंद्रों पर फिलहाल ओपीडी, दवा वितरण, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, टीकाकरण और अन्य प्राथमिक जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं। अब इसी के साथ यहां पर सीएचओ लाभार्थियों का आधार कार्ड स्कैन कर मौके पर ही उनकी आभा आईडी तैयार करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले आभा आईडी बनवाने के लिए लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल तक जाना पड़ता था।

यह भी पढ़ें : दीपावली के बाद इतने घटे सोने चांदी के दाम, लोग खरीदने लगे वजनदार गहने

इससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था और समय के साथ-साथ धन की भी बर्बादी होती थी। लेकिन अब हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर यह सुविधा उपलब्ध कराए जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत योजना के तहत चलाई जा रही है। इस मिशन का उद्देश्य हर नागरिक को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ अकाउंट से जोड़ना है। आभा आईडी के माध्यम से व्यक्ति की पूरी स्वास्थ्य जानकारी जैसे जांच रिपोर्ट, दवाएं, टीकाकरण, इलाज का इतिहास आदि एक ही डिजिटल प्लेटफार्म पर सुरक्षित रहेगी।

इससे मरीज को इलाज के समय अपनी पुरानी रिपोर्ट या दस्तावेज साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। डॉक्टर सीधे डिजिटल सिस्टम के माध्यम से मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री देख सकेंगे, जिससे बेहतर और सटीक इलाज संभव होगा।


Powered By Sangraha 9.0