Maharajganj News : नहीं मिला दहेज़ तो निकल दिया घर से, और तो और दूसरी शादी भी रचा ली

25 Oct 2025 07:51:25

महराजगंज। सवना निवासी रंजना देवी ने पति प्रभाकर, सास सिरजावती, ससुर राकेश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि दहेज के लिए उसे और उसके दो मासूम बच्चों को घर से निकाल दिया गया।

यह भी पढ़ें : वायरल के साथ आई फ्लू का प्रकोप, दोहरी मार झेल रहे जिले के लोग

पति ने बैरियां निवासी पूनम से दूसरी शादी कर ली है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सवना निवासी रंजना देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी शादी बैरियां निवासी प्रभाकर पुत्र राकेश के साथ हुई थी। उसने दो बच्चों- बेटी आस्था (12) और बेटे अर्नव (10) को जन्म दिया।

रंजना के अनुसार, पति प्रभाकर, सास सिरजावती और ससुर राकेश ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये नकद और मकान बनवाने की मांग की। जब रंजना ने रुपये देने से मना किया तो प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि 28 सितंबर को घर से निकाल दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया की आरोपी प्रभाकर, सिरजावती, राकेश, पूनम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


Powered By Sangraha 9.0