Maharajganj News : अब DL के नवीनीकरण के लिए सिर्फ दो चिकित्सकों का जारी मेडिकल सेर्टिफिकेट मान्य

25 Oct 2025 08:17:38

महराजगंज। ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण में जनपद के सिर्फ दो चिकित्सकों से जारी मेडिकल सर्टिफिकेट ही मान्य होगा। जबकि अन्य जनपदों में परिवहन विभाग के जारी पैनल में अधिक चिकित्सक शामिल हैं। चिकित्सकों की संख्या कम होने से लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

परिवहन विभाग की तरफ में जारी स्थायी डीएल के लिए 40 वर्ष की आयु होने पर मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है। एआरटीओ के जिम्मेदारों की माने तो यह अनिवार्यता सिर्फ इसलिए है क्योंकि विभाग यह जानकारी पुष्ट करना चाहता कि लाइसेंस धारक अभी भी वाहन चलाने के लिए शारीरिक रूप से फिट है।

यह भी पढ़ें : दीपावली के बाद इतने घटे सोने चांदी के दाम, लोग खरीदने लगे वजनदार गहने

इसके लिए पहले की व्यवस्था में किसी भी चिकित्सक से मेडिकल फिटनेस जारी कराकर प्रस्तुत करने की सुविधा दी लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद प्रत्येक जनपद से चिकित्सक पैनल गठित करते हुए चिकित्सकों के नाम तय कर दिए गए हैं।

महराजगंज की सूची में एसीएमओ डाॅ. वीरेंद्र आर्या व डाॅ. उमेश मौर्य का नाम शामिल है। परिवहन पैनल में शामिल यही दोनों चिकित्सक मेडिकल फिटनेस जारी करने के लिए मान्य किए गए हैं।


Powered By Sangraha 9.0