Maharajganj News : चेयरमैन से बदसलूकी का अंजाम, बोर्ड बैठक में हुआ बड़ा फैसला

26 Oct 2025 18:51:50

पनियरा। नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र जायसवाल की देखरेख में शनिवार को बोर्ड की बैठक हुई। इसमें उपस्थित सभासदों ने ध्वनि मत से कार्यालय सहायक दिग्विजय सिंह को बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित किया है।

यह भी पढ़ें : फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पाने वाले दो शिक्षक बर्खास्त, अब तीसरे की बारी

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गैरहाजिर करने से नाराज उक्त कार्यालय सहायक ने चेयरमैन व अन्य के साथ अभद्रता व बदसलूकी की थी, जिससे काफी हंगामा हो गया। मामले में चेयरमैन की नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

इस बारे में चेयरमैन उमेश चंद्र जायसवाल ने बताया कि बोर्ड बैठक बुलाकर सर्व सम्मत से प्रस्ताव पारित कर उक्त कार्यालय सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है।


Powered By Sangraha 9.0