 चौक बाजार।
चौक बाजार। स्थानीय थाना क्षेत्र के केवलापुर कला गांव में आठ माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शुक्रवार की रात गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार केवलापुर कला निवासी हीरालाल की पुत्री माधुरी (18) ने करीब 16 माह पूर्व प्रेम प्रसंग के बाद दूसरे गांव निवासी मंजेश से विवाह किया था। विवाह के बाद उसका पति मजदूरी के सिलसिले में दूसरे राज्य चला गया। गर्भावस्था के कारण माधुरी कुछ समय से मायके केवलापुर कला में ही रह रही थी।
उसकी मां ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ी, तो उसे गोरखपुर इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची चौक पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर जांच के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।