Virat Kohli Romantic Ad : एक रोमांटिक ऐड में विराट कोहली ने इस एक्ट्रेस के साथ किया ऐसा सीन की मच गया था बवाल

27 Oct 2025 11:59:44

Virat Kohli Romantic Ad : क्रिकेटर विराट कोहली फिलहाल पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ लंदन में बस गए हैं। फैंस इस कपल को भारत में काफी मिस करता है लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखने का फैसला लिया और लंदन में एक नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर इस पावर कपल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में विराट कोहली का पुराना वीडियो और उससे जुड़ा दिलचस्प किस्सा हम आपके लिए लेकर आए हैं।

विराट कोहली के साथ इस वीडियो में जो हसीना रोमांस करती दिखाई दे रही है वो अनुष्का शर्मा नहीं बल्कि जेनेलिया डिसूजा हैं। दरअसल ये वायरल वीडियो विराट कोहली और जेनेलिया के एड शूट का है जिसे बाद में बैन कर दिया गया था। इससे पहले कई लोगों ने देखा और सवाल उठाए थे, इसी वजह से बाद में इसे बैन कर दिया गया था। हालांकि यह आज भी लोगों के पास मौजूद है।

यह भी पढ़ें : भौकाल दिखाना पड़ा भारी ! पुलिस बत्ती और हूटर लगाकर निकले युवक, थाने पहुंची गाड़ी

यह विज्ञापन एक मशहूर बैग ब्रांड के लिए बनाया गया था। इसमें विराट पायलट और जेनेलिया एयर होस्टेस की भूमिका में हैं। कहानी की शुरुआत कॉकपिट से होती है, जहां विराट अपने सह-पायलट के साथ विमान चला रहे होते हैं। तभी सह-पायलट वॉशरूम चला जाता है और जेनेलिया कॉकपिट में आती हैं। इसके बाद दोनों के बीच कुछ रोमांटिक और नजदीकी पल दिखाए जाते हैं।

इस दौरान विराट अपनी ड्यूटी भूल जाते हैं, जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड़ सकती है। इसी कारण विज्ञापन को जनहित को देखते हुए बैन कर दिया गया था। लोगों को यह दिखाना गलत लगा कि उड़ान के दौरान पायलट लापरवाह हो सकते हैं।

एक पुराने इंटरव्यू में विराट ने बताया था कि जेनेलिया उनका पहला बॉलीवुड क्रश थीं। आज विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा हैं और जेनेलिया के पति ऋतेश देशमुख हैं।


Powered By Sangraha 9.0