Maharajganj News : तीन एकड़ जमीन, फिर भी मिला आवास ! अपात्र को मिला PM आवास योजना का लाभ, जांच शुरू

27 Oct 2025 08:53:08

निचलौल। विकास खंड क्षेत्र के बढ़ैपुरवा गांव में अपात्र को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत होने के बाद जिम्मेदारों की ओर से जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

बढ़ैपुरवा निवासी अशफाक खान ने दो अक्तूबर को मुख्यमंत्री से शिकायत कर आरोप लगाया था कि गांव में एक शख्स के नाम तीन एकड़ कृषि भूमि है। उसके बावजूद भी जिम्मेदारों की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें : भीड़ से भरे स्वास्थ्य मेले में डॉक्टरों ने दिखाया सेवा का जूनून, ज़्यादा पहुंचे सर्दी और बुखार के मरीज

जबकि पात्र लोग योजना का लाभ पाने के लिए जिम्मेदारों के कार्यालय की चक्कर काटने के लिए मजबूर है। वहीं ग्राम सचिव सोनू यादव के मुताबिक मामले में मिली शिकायत के आधार पर जेई की ओर से जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0