फरेन्दा। आज फरेन्दा क्षेत्र के पिपरामौनी गाँव में आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ पूजा बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। गाँव के ऐतिहासिक पिपरामौनी तालाब के तट पर वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए।
सुबह और शाम दोनों समय सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। महिलाएँ पारंपरिक व्रत और पूजा-विधि के साथ छठी मइया की आराधना में लीन रहीं। चारों ओर “छठी मइया की जय” और “सूर्य भगवान की जय” के जयघोष गूंजते रहे।
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने आपस में प्रसाद वितरित किया। सूर्योदय के बाद अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रशासन पूर्णतः मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था, सफाई और यातायात नियंत्रण की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी।
इस आयोजन में गाँव के समाजसेवियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने प्रसाद वितरण, चाय-पानी, और श्रद्धालुओं के स्वागत की व्यवस्था संभाली।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र, विनोद कुमार चौधरी, डॉ. नरेंद्र यादव, दयाराम चौधरी, पुनवासी गौड़, सुनील कुमार, कमलेश गुप्ता सहित कई सम्मानित लोगों ने विभिन्न सेवाएँ प्रदान कीं और श्रद्धालुओं की सहायता में सहयोग दिया।
पिपरामौनी तालाब घाट पर भक्तों की भीड़ और उत्साह ने पूरे वातावरण को भक्ति, आस्था और आनंद से भर दिया। छठ पर्व की यह झलक पूरे क्षेत्र में धार्मिक एकता और लोक संस्कृति की सुंदर मिसाल बन गई।