महराजगंज। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के हाई रिस्क क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवतियों और बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग की ओर से माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत घर-घर जाकर गर्भवती और बच्चों की पहचान की जाएगी। उन्हें आवश्यक टीके लगाए जाएंगे।
इस अभियान का उद्देश्य मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करना और जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखना है।
जानकारी के अनुसार,जिले में कुल 17 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 40 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 192 हेल्थ वेलनेस सेंटर और 431 उपकेंद्र संचालित है। विभाग ने ऐसे क्षेत्रों की पहचान की है जहां स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सीमित है और लोगों में जागरूकता की कमी है। इन क्षेत्रों को ‘हाई रिस्क जोन’ के रूप में चिंह्नित किया गया है।
इन हाई रिस्क इलाकों में कई बार गर्भवतियों और बच्चों को नियमित टीकाकरण का लाभ नहीं मिल पाता, इससे वे खसरा, रूबेला, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, रोटा वायरस और डिप्थीरिया जैसी गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।