Maharajganj News : ईयरफोन, ईयर बड और संग में मौसम की मार ! हो रही लोगों को ये परेशानी

28 Oct 2025 10:21:06

महराजगंज। लगातार बदलते मौसम के बीच इन दिनों मौसम की नर्मी व ठंड प्रभावी है। मौसम का बदलाव कान के संक्रमण पैदा कर रहा है। ईयरफोन व ईयर बड संक्रमण की रफ्तार तेज कर रहे हैं। संक्रमण से कान में खुजली, दर्द के साथ कम सुनाई देने जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।

सोमवार को 24 रोगी इस समस्या से परेशान मिले। चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट के आधार पर दवा का परामर्श व बचाव की हिदायत दी। जिला अस्पताल की ओपीडी में 670 रोगियों का उपचार किया गया। सर्वाधिक रोगी वायरल के मिले। इसके अलावा कान के संक्रमण की समस्या के 24 रोगी मिले। इन्हें कान में खुजली के साथ दर्द होने व कम सुनाई देने की समस्या थी। अधिकतर प्रभावित युवा वर्ग व नौकरीपेशा वाले थे जो ईयर बड, ईयर फोन का उपयोग अधिक समय तक करते हैं।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन शॉपिंग से थम गयी है बाज़ारों की रौनक, हर महीने व्यापारियों को होता है इतने करोड़ का घाटा

जांच रिपोर्ट देखकर ऐसे रोगियों को नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनिरुद्ध ने परामर्श व एहतियात की जानकारी दी। बताया कि कानों में दर्द, सूजन, खुजली और कम सुनाई देने की शिकायत वाले 10 मरीज रोजाना आ रहे हैं। आधे से ज्यादा युवा हैं जो काम या यात्रा के दौरान काफी समय तक ईयरफोन या ईयरबड लगाते हैं। मौसम की नमी से कान में संक्रमण बढ़ा है।

साथ ही इनकी तेज आवाज से कानों के अंदरूनी सेल्स प्रभावित हो रहे। लंबे समय तक ईयर बड लगाने से कान में हवा का प्रवाह रुक जाता है जो संक्रमण का जिम्मेदार है। इससे कम सुनाई देना, भारीपन, कान में सीटी की आवाज, कान बहने की समस्या होती है। इसलिए लगातार एक से दो घंटे ईयरबड या ईयरफोन लगाने से बचें। अगर जरूरी है तो 5 से 10 मिनट कान को इससे निजात जरूर दिलाएं।


Powered By Sangraha 9.0