Maharajganj News : छठ मानाने जा रहे माँ बेटे की बाइक से भिड़ंत, बाल-बाल बची जान

28 Oct 2025 20:06:41

परसामलिक। स्थानीय थाना क्षेत्र के महदेइया तिराहे से दो सौ मीटर पश्चिम नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार मां-बेटा घायल हो गए।

आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को घर भेजा दिया।

यह भी पढ़ें : एक दूसरे का पकड़ा हाथ और कूद गए ट्रेन के सामने, आखिर क्या थी वजह

जानकारी के अनुसार, नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी टोला खिरिअहवा निवासिनी किसलावती (40) पुत्र विनोद यादव (20) के साथ अपने मायके परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौली में छठ पूजा पर्व मनाने जा रही थी।

नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर महदेइया तिराहे से पश्चिम सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में मां-बेटा घायल हो गए। वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


Powered By Sangraha 9.0