पनियरा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उस्का निवासी नजिरुन निशा ने घरेलू रंजिश को लेकर अपने पटीदारों पर मारपीट करने का थाने में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 11 बजे घरेलू रंजिश को लेकर उसके सगे पटीदार रियाजउद्दीन उसकी पत्नी हसीना व बेटी नरगिस ने उसे गालियां देते हुए पीटकर घायल कर दिया। घटना देख जब सास जमीरून निशा बीच बचाव करने आई तो उन्हें भी पीट कर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी व बेटी के खिलाफ मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।