महराजगंज। थाना फरेंदा क्षेत्रमें दहेज की मांग न पूरी होने पर विवाहिता पर उसके पति, ससुराल वालों ने फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया।
घायल महिला अन्नपूर्णा पत्नी सुजीत कुमार को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। घटना 24 अक्तूबर की सुबह की बताई जा रही है।
अन्नपूर्णा ने तहरीर में बताया कि वह काम पर जाने की तैयारी कर रही थी। तभी पति सुजीत कुमार ने गालियां देते हुए उससे मायके से दो लाख रुपये मंगाने को कहा।