महराजगंज। छठ पर्व मनाने गए एक ही परिवार के तीन भाइयों के घरों को चोरों ने निशाना बना लिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करमहा टोला भीखमपुर में सोमवार देर रात चोरों ने ताला तोड़कर तीनों भाइयों के घरों से नगदी और जेवरात समेत लाखों का माल उड़ा दिया। पुलिस के अनुसार, चोरी मामला संदिग्ध लग रहा है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम करमहा टोला-भीखमपुर निवासी मिथिलेश साहनी अपने दो भाइयों उपेंद्र साहनी और जितेंद्र साहनी के साथ 27 अक्तूबर को अपनी बहन के घर छठ पर्व मनाने गए थे। घर पर ताला बंद था।
इसी बीच 27 और 28 अक्तूबर की रात तीनों भाइयों के घरों का ताला तोड़ दिया। तहरीर के अनुसार,चोर पहले मिथिलेश साहनी के कमरे में घुसे और वहां से 1 लाख 30 हजार रुपये नगद व जेवर उठा ले गए।