Bollywood News : शादी की ख़बरों के बीच क्रिस्टल डिसूजा के ब्रेकअप की खबर, फैंस हैरान

30 Oct 2025 12:25:29

Bollywood News : टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। कभी उनकी पार्टी की तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी दोस्तों के साथ आउटिंग की, लेकिन इन सबसे ज्यादा क्रिस्टल डिसूजा अपने रिलेशनशिप को लेकर खासा हेडलाइन बटोर रही हैं। पहले तो उनके और उनके बॉयफ्रेंड गुलाम गौस दीवानी के कई रोमांटिक फोटो वायरल हुए जिसने जमकर लाइमलाइट बटोरी।

यह भी पढ़ें : सुबह बिगड़ी तबियत, दोपहर में मौत ! शराब की लत या कोई और रहस्य ?

इसी के अलावा खबरें यह भी थीं कि जल्द ही क्रिस्टल डिसूजा गुलाम से शादी करने वाली हैं। वहीं शादी की खबरों के बीच दोनों के ब्रेकअप की खबर को सुन फैन्स के होश उड़ गए।

सूत्रों के मुताबिक क्रिस्टल डिसूजा और गुलाम गौस दीवानी का रिश्ता टूट चुका है। वैसे दोनों ने ना तो पब्लिकली अपने रिश्ते का ऐलान किया था और ना ही पब्लिक में उन्होंने इसे तोड़ने का ऐलान किया। एक दूसरे के साथ लंबा समय बिताने वाले कपल ने आज एक दूसरे को अनफॉलो तक कर दिया है।

सोर्स की माने तो दोनों के ब्रेकअप को हुए लगभग 1 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। फिलहाल तो क्रिस्टल अपने ब्रेकअप को लेकर किसी भी तरह का कोई भी कमेंट नहीं देना चाहती हैं। आपको बता दें कि दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने की कोशिश की थी, लेकिन समय के साथ दोनों की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।

Powered By Sangraha 9.0