महराजगंज। जनपद के स्थापना को 36 वर्ष पूरे हुए हैं। इसके उपलक्ष्य में शुक्रवार से महराजगंज महोत्सव के रूप में जनपद के स्थापना दिवस की भव्यता दिखेगी। तीन दिन सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी जिसमें स्थानीय कलाकार ही नहीं बल्कि मेहमान कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। आयोजन का प्रबंध पीजी काॅलेज ग्राउंड पर पूरा कर लिया गया है।
जनपद की स्थापना दो अक्तूबर 1989 में हुई। इस वर्ष गोरखपुर से अलग करते हुए महराजगंज के गठन को शासन ने हरी झंडी दिखाई जिसके बाद जिले ने विकास की जद्दोजहद शुरू करते हुए अपनी पहचान मजबूत करने का सिलसिला शुरू किया। जनपद के नगरीय क्षेत्रों से लेकर ऐसे गांव जहां पहुंचना मुश्किल था वहां पहुंचना आसान हुआ है।