परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा जंगल गांव में पुरानी रंजिश का मामला फिर भड़क गया है। रंजिश के चलते एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है।
पीड़िता कौशिल्या देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 27 सितंबर को गांव के ही मंगेशर राजभर, राहुल गुप्ता, सावित्री ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से उसकी पिटाई की थी। उस समय ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हो गया था।
पीड़िता के अनुसार, बुधवार की सुबह तीनों आरोपियों ने फिर से पुरानी रंजिश को लेकर उस पर हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।