Maharajganj News : सीमा पर तस्करी का साया ! पीले झोले में छुपा काला खेल बेनकाब

31 Oct 2025 10:57:34

सोनौली।
भारत-नेपाल के सीमावर्ती फरेंदी तिवारी गांव के पास पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने नशीली दवाओं के इंजेक्शन के साथ एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : खुशियों का कार्ड और मौत का सन्देश, वापसी की राह ने ले ली ज़िंदगी

सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सोनौली पुलिस और एसएसबी 66वीं वाहिनी डंडा हेड की संयुक्त टीम गश्त करते हुए फरेंदी तिवारी गांव के पास पहुंची थी। उसी दौरान एक संदिग्ध युवक पीले रंग का झोला लेकर भारतीय क्षेत्र से आता दिखा।

पुलिस का कहना है आरोपी से पूछताछ जारी है कि वह इंजेक्शन कहाँ ले जा रहा था और इस नेटवर्क में कौन कौन शामिल हैं।


Powered By Sangraha 9.0