महराजगंज। खराब मौसम में वायरल फीवर के साथ अब पेट के फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है। चिकित्सकों के मुताबिक दूषित खानपान व कम पानी पीने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही। मिचली, दस्त और भूख न लगने की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को 24 ऐसे रोगी आए जिन्हें पेट के फ्लू की समस्या थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्हें दवाओं का परामर्श व हिदायत दी गई।
शुक्रवार 556 रोगियों का उपचार जिला अस्पताल की ओपीडी में हुआ। सर्वाधिक रोगी वायरल फीवर के रहे। पेट के फ्लू से पीड़ित 24 रोगी पहुंचे। रोगियों को चक्कर आने, दस्त व भूख न लगने की समस्या थी। यह ऐसे रोगी थे जिन्हें वायरल फीवर की समस्या थी जो उपचार के बाद ठीक हुए तो अब पेट का फ्लू परेशान कर रहा।
डाॅ. रंजन मिश्रा ने ऐसे रोगियों की जांच रिपोर्ट देखकर परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि यह रोग दूषित खानपान व पानी कम पीने के कारण उत्पन्न हो रहा है। बताया कि मौसम में आई नर्मी के कारण ठंड महसूस होने लगी। ऐसे में लोग पानी कम पीने के कारण रोग की चपेट में पहुंच रहे।
ऐसी समस्या न होने पाए इसलिए पानी का भरपूर सेवन करें। खानपान में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखकर इस बीमारी से निजात मिल सकती है। अधिक से अधिक शरीर हाइड्रेट रखकर इससे बचाव हो सकता है। समस्या होने पर चिकित्सक से सलाम लेकर दवा उपयोग करें।