Maharajganj News : अश्लील वीडियो के चक्कर में टूटी शादी ! उलाहना देने पहुंचा पिता पर डंडों का कहर

10 Nov 2025 08:01:11

फरेंदा।
पुरंदरपुर क्षेत्र के दो युवकों ने एक युवती का छह माह पूर्व अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे युवती की तय हुई शादी टूट गई। युवती के पिता ने जब इस बात की उलाहना लेकर आरोपी युवकों के घर पहुंचा तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : अब कोहरा नहीं थामेगा बसों की रफ़्तार ! परिवहन निगम उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक मनोज राय ने कहा कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का युवकों ने अश्लील वीडियो बना लिया था। युवती की शादी तय होने पर युवकों ने युवती को संबंध बनाने की धमकी दी। कहा कि संबंध न बनाने पर वीडियो वायरल कर बदनाम कर दिया जाएगा और शादी भी नहीं हो पाएगी।

युवती ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। इस बात की उलाहना लेकर पीड़ित पिता कुछ रिश्तेदारों के साथ आरोपित बादल व विवेक निवासी दर्जीचक के घर पहुंचा तो उन लोगों पर लाठी, डंडा से हमला कर दिया गया। साथ ही उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।


Powered By Sangraha 9.0