महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के बागापार गांव के बेलहिया टोला निवासी मिथिलेश वर्मा की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। पुलिस मामले में तकनीकी पहलू पर विशेष ध्यान दे रही है और मृतक के मोबाइल फोन की डिटेल खंगालने में लगी है। प्राथमिक जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस को आशंका है कि युवक की मौत का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह बागा पार गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में युवक मिथिलेश वर्मा का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक के मोबाइल फोन से मौत के राज की गुत्थी सुलझ सकती है। पुलिस अभी यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक ने यह कदम स्वेच्छा से उठाया है या इसके पीछे किसी प्रकार का दबाव या उकसावा था। मृतक कक्षा 11वीं का छात्र था और पढ़ाई में सामान्य था।
परिवार के लोगों के अनुसार, मिथिलेश ने आत्महत्या जैसी कोई प्रवृत्ति पहले कभी नहीं दिखाई थी, इसलिए उसकी मौत से सभी हैरान हैं। पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के कुछ करीबी दोस्तों से पूछताछ की है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मिथिलेश पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसके दोस्तों ने बताया कि वह अक्सर अकेला रहने लगा था और फोन पर देर रात तक किसी से बात करता था।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मिथिलेश का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच हाल ही में किसी बात को लेकर विवाद के बाद ब्रेकअप हो गया था।
पुलिस अब युवक के मोबाइल फोन की जांच में जुटी है। हालांकि मोबाइल फोन लॉक है और पासवर्ड अब तक नहीं खोला जा सका है। पुलिस ने मोबाइल को एक तकनीकी विशेषज्ञ के पास भेजा है ताकि उसका लॉक खोला जा सके। पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल के अनलॉक होते ही कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), चैट हिस्ट्री और सोशल मीडिया गतिविधियों से अहम सुराग मिल सकते हैं।
मोबाइल डेटा की जांच के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि मिथिलेश की मौत के पीछे वास्तविक कारण क्या था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। परिजन सदमे में हैं और किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है। बावजूद इसके पुलिस सभी बिंदुओं पर समान रूप से जांच कर रही है।
वहीं, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मिथिलेश सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था। उसका एक इंस्टाग्राम अकाउंट था, जिस पर वह अक्सर प्रेम प्रसंग से जुड़े वीडियो और गाने पोस्ट करता था। हाल के दिनों में भी उसने कुछ ऐसे वीडियो अपलोड किए थे, जिनसे यह संकेत मिलता था कि वह किसी भावनात्मक तनाव से गुजर रहा है।