महराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द निवासी मोहम्मद अख्तर ने एक व्यक्ति पर वीजा ट्रांसफर के नाम पर ठगी और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। उसने बताया कि उससे तीन लाख रुपये की ठगी हुई है। पुलिस को तहरीर देकर उसने कार्रवाई की मांग की है।
शिकायतकर्ता मोहम्मद अख्तर ने बताया कि वह लगभग 14 माह से कुवैत में काम करता था। उसी दौरान कुवैत में ही भिटौली थाना क्षेत्र के रहने वाले आरोपी से मुलाकात हुई। आरोपी ने वीजा ट्रांसफर कराने का भरोसा दिया। इस पर अख्तर ने उस पर विश्वास करके 2 लाख रुपये नगद भारत से एक लाख रुपये कुवैत में दिए।
यह पैसा आरोपी के सिहाभार श्यामदेउरवा में रहने वाले बहनोई ने उसके पिता से लिया था, जिसका वीडियो भी उसके पास मौजूद है। जब वीजा ट्रांसफर नहीं हुआ तो उसने पैसा लौटाने को कहा।
आरोपी ने केवल 22 हजार रुपये लौटाए और 2 लाख 78 हजार देने से मना कर दिया। बीते 7 अक्टूबर को जब वह उसके घर पहुंचा तो गाली देते हुए उसको धमकी दी गई। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है।