Sports News : 24 नवंबर को महराजगंज में स्पोर्ट्स का महासंग्राम ! किसे मिलेगी 'अस्मिता लीग' की चैंपियनशिप

14 Nov 2025 07:50:23

महराजगंज। 24 नवंबर को जिला एथलेटिक्स संघ महराजगंज अस्मिता महिला एथलेटिक्स लीग का आयोजन करेगा। यह जानकारी जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अमित कुमार तिवारी ने दी।

उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के समन्वय से जिला एथलेटिक्स संघ के माध्यम से स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में 12 से लेकर 16 वर्ष तक की लड़कियां हिस्सा ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग ने दिखाया एक्शन ! तीन अस्पतालों पर ताले और एक पर चला हंटर

खिलाड़ियों को अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग में प्रतिभाग करना होगा। एक दिवसीय अस्मिता एथलेटिक्स मीट से स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एक्सपर्ट खिलाड़ियों का चयन करेंगे। खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

एथलेटिक्स मीट में अंडर 14 महिला के लिए 3 स्पर्धाएं होंगी। इसमें ट्रायथलान ए, बी और सी शामिल होंगे। ट्रायथलान ए में 60 मीटर स्प्रिंट, लांग जंप व हाई जंप होंगे। ट्रायथलान बी में 60 मीटर स्प्रिंट, लांग जंप व बैक थ्रो (1 किलो शॉट पट ) होंगे जबकि ट्रायथलान सी में 60 मीटर स्प्रिंट, लॉन्ग जंप और 600 मीटर रन शामिल है।

साथ में 5 मीटर रनवे से किड्स जेवलिन थ्रो भी आयोजित होगी। अंडर 16 आयु वर्ग में 60 मीटर स्प्रिंट, 600 मीटर दौड़, हाई जंप, लांग जंप, 1 किग्रा डिस्कस थ्रो, शॉट पट 3 किग्रा और जेवलिन थ्रो 10 मीटर एप्रोच 500 ग्राम शामिल है।


Powered By Sangraha 9.0