
सिंदुरिया। सिंदुरिया। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को नकदी और जेवरों के साथ भगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्षेत्र के एक गांव से किशोरी को नकदी और जेवर सहित भगाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, किशोरी के बाबा ने तहरीर देकर बताया कि नतिनी को गांव के ही शैलैन्द्र व भुलई बीते दस नवम्बर शाम बहला फुसला कर भगा ले गए। मैंने अपनी नतिनी की शादी तय कर रखी थी। वह दहेज के लिए घर में रखे 2.50 रुपये और लगभग दो लाख का जेवर लेकर चली गई है।
खोजबीन करने पर वह कहीं नहीं मिली तो भुलई से बात की तो भुलई भड़क गया और कहा कि न पैसा मिलेगा और न ही जेवर। रही बात तुम्हारी नतिनी की तो उससे हमारे लड़के शैलेन्द्र ने शादी कर ली है। ज्यादा परेशान किया तो जान से मार देंगे और गालियां देते हुए भगा दिया।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अनुसार किशोरी के बाबा के तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध केस पंजीकृत कर दिया गया है।