महराजगंज। नगर पालिका परिषद महराजगंज में 23 विकास कार्यों के संदिग्ध टेंडरों को लेकर बेलवा टीकर निवासी अनिल कुमार गुप्ता की शिकायत पर जिला प्रशासन जांच शुरू कर दी। डीएम के निर्देश पर अपर एसडीएम सदर प्रेम शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को मामले की जांच शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि जिन सड़कों व निर्माण कार्यों के लिए दोबारा टेंडर जारी किए गए हैं, वे पहले ही पूर्ण हो चुके हैं। साथ ही टेंडर सूची में दर्ज पहला, दूसरा और पंद्रहवां कार्य पहले से बनी सड़कों से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिन पर दोबारा टेंडर निकालना नियमों के विपरीत माना जा रहा है।
जिला अस्पताल परिसर में प्रस्तावित सड़क को नगर पालिका मद से करवाने की प्रक्रिया को भी शिकायतकर्ता ने नियम विरुद्ध बताया है। पूरे प्रकरण की सत्यता के लिए जिला स्तरीय समिति गठित कर सभी 23 कार्यों की स्थलीय व अभिलेखीय जांच कराने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही इन कार्यों को श्रमदान घोषित करने की भी अपील की है। अपर एसडीएम सदर प्रेस शंकर पाण्डेय ने कहा कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।