
पनियरा। सभासद संजय कुमार की शिकायत पर नगर पंचायत पनियरा के वॉर्ड नं 11 के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया। सभासद ने प्रधानाध्यापिका पर एमडीएम की रकम में हेरफेर का आरोप लगाकर शिकायत की थी। सभासद की तहरीर में बताया गया कि वह दो अप्रैल 2024 से मीनू के अनुसार मिड डे मील बनवा रहे हैं।
जो भी एमडीएम की राशि शासन से आती है, उन्हें पूरा भुगतान नहीं मिलता है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बताया इतना ही आता है। मार्च 2025 तक जो भी भुगतान उन्हें मिला है, वह चेक से मिला है और अप्रैल 2025 का भुगतान 7,140 नकद दिया गया है।
आरोप है कि एमडीएम के खाते से 33,000 रुपये से ज्यादा का भुगतान कराया गया है। सभासद ने मामले की जांच कराने की मांग की थी।
एबीएसए शिवकुमार ने बताया कि मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया था। जांच के बाद प्रधानाध्यापिका को निलंबित किया गया है।