Maharajganj News : पराली की आग ने लील ली किसान की पूरी फसल ! एक चिंगारी ने उजाड़ दिया घर

15 Nov 2025 17:31:44

चौक बाजार। पड़री खुर्द के छोटे टोले में एक व्यक्ति के खेत में पराली जलाने के लिए लगाई गई आग से एक किसान की फसल जलकर राख हो गई। पिपरा सोनाड़ी गांव के एक किसान ने मंड़ाई के लिए खेत में धान की फसल रखी हुई थी। आग में पशुओं का चारा भी जल गया।

मामला मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पड़री खुर्द छोटे टोले का है। गांव के पश्चिम तरफ सिवान में करीब 40 डिसमिल खेत में पिपरा सोनाड़ी निवासी किसान परदेशी गुप्ता का पराली सहित जलकर पूरी तरह राख हो गया। किसान ने भोजन और पशुओं के चारे के लिए धान की फसल को मशीन से न कटवाकर हाथ से काटकर सुरक्षित रखा था।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में बड़े बदलाव की आहट ! इन दो फोरलेन प्रोजेक्ट को मिली रफ़्तार

इसी दौरान पड़री खुर्द के एक व्यक्ति ने पराली जलाने के लिए खेत में आग लगा दी। हवा के तेज झोंकों से आग अनियंत्रित होकर सीधे धान के ढेर तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पास-पड़ोस के खेतों में काम कर रहे लोग इसे देखकर आग बुझाने में जुट गए लेकिन वह सफल नहीं हुए और फसल जलकर राख हो गई।

पीड़ित किसान परदेशी गुप्ता ने बताया कि धान और पराली जल जाने से घर में भोजन का संकट तो खड़ा हो ही गया है। पशुओं का चारा भी समाप्त हो गया है।


Powered By Sangraha 9.0