Maharajganj News : इटहिया चौराहे पर अचानक उमड़ी भीड़, आखिर किस खुशखबरी से झूम उठे ग्रामीण ?

16 Nov 2025 10:35:21

महराजगंज। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पोखरभिंडा स्थित इटहिया चौराहे पर ग्रामीणों से बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर खुशी का इजहार किया। नंदा चौराहा से अफडौरवा होते हुए मालीपुर ग्राम मदरहा ककटही तक की सड़क निर्माण के लिए 1.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक ऋषि त्रिपाठी का स्वागत किया।

ग्रामीण लंबे समय से नंदा चौराहा से अफडौरवा होते हुए मालीपुर ग्राम मदरहा ककटही तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। खराब रास्तों के कारण आवागमन में भारी परेशानी से स्थानीय लोग जूझ रहे थे। किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने, बच्चों को स्कूल जाने और मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

यह भी पढ़ें : तीन दिन सख्ती ! सड़क पर लगे नाके और सड़क पर शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी बल्कि क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को भी गति देगी। उन्होंने जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान धीरेंद्र चौधरी, नरेंद्र सिंह, सेवक जायसवाल, राकेश पांडेय, अमन शुक्ल, नज़रे आलम, राम मिलन वर्मा, श्रीधर चौधरी, जनार्दन चौहान, देवी प्रकाश, जगदीश मिश्र उपस्थित रहे।


Powered By Sangraha 9.0