Maharajganj News : ट्रैफिक माह बेअसर! नियम तोड़ने वालों की लम्बी कतार, आंकड़े देखकर पुलिस भी चौंकी

17 Nov 2025 08:04:02

महराजगंज। सड़क दुर्घटनाओं को काम करने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नवंबर में जिले में यातायात माह मनाया जा रहा है।

यातायात पचास विभिन्न स्कूलों व चौक-चौराहो पर लोगों को जागरूक कर रही कि सड़क नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें, बावजूद नियमों की अनदेखी जारी है। नवंबर के यातायात माह का पहला पखवाड़ा बीता है।

यह भी पढ़ें : फ़ास्ट फ़ूड के स्टाल पर हंगामा, इतनी सी बात पर हुई मारपीट

इस दौरान यातायात पुलिस ने कुल 33 वाहनों का चालान करते हुए 76500 रुपये का जुर्माना वसूला। किसी वाहन में वाइपर नहीं था तो किसी में फाग लाइट व इंडीकेटर नहीं था। बाइक वाले अधिकतर बिना हेलमेट फर्राटा भरने के कारण चालान की जद में पहुंचे।

15 दिन के अभियान के दौरान यातायात पुलिस के यह आंकड़े खुद यह बयां कर रहे कि यातायात पुलिस के इस विशेष माह का प्रभाव कितना है। यातायात पुलिस के मुताबिक सर्वाधिक नियम तोड़ने वालों में युवा व विद्यार्थी हैं।


Powered By Sangraha 9.0