महराजगंज। जिले की छह प्रतिभाशाली बेटियां 22 से 25 नवंबर तक चित्रकूट में होने वाली राज्य स्तरीय वालीबॉल बेटियां स्पर्धा में दमखम दिखाएंगी।
छत्रपति शाहूजी महराज स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार शाम सीनियर बालिका वालीबॉल ट्रायल आयोजित किया गया। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के मौके पर खेल निदेशालय चित्रकूट में राज्य स्तरीय सीनियर बालिका वालीबॉल स्पर्धा आयोजित कर रहा।
स्पर्धा के लिए जिले से आयोजित ट्रायल में वालीबॉल कोच अबू फजल व जिला क्रीड़ा अधिकारी की देखरेख में चयन किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी ने बताया कि सीनियर वालीब स्पर्धा ए ट्रायल में 15 बालिकाएं आई थीं जिनमें से श्वेता विश्वकर्मा, कनीजा खातून, गुड़िया यादव, गुल तैय्यबा,यासमीन, सरस्वती कुल 8 बालिकाएं चयनित की गई। यह बेटियां मंडलीय ट्रायल गोरखपुर व राज्य स्पर्धा चित्रकूट में खेलेंगी।