महराजगंज। जिले में निजी अस्पतालों की मनमानी और अप्रशिक्षित डाॅक्टरों द्वारा इलाज करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिला सहसंयोजक राहुल पासवान ने बताया कि पिछले कई महीनों से शहर के विभिन्न निजी अस्पतालों में मनमानी चरम पर है।
जांच और छापेमारी की कार्रवाई के दौरान जिन अस्पतालों में गंभीर खामियां पाई गईं थी, उन पर की गई कार्रवाई को शिकायतकर्ता ने संतोषजनक नहीं बताया है। आरोप है कि कार्रवाई के बाद भी अस्पताल संचालकों का मनोबल बढ़ा है और वे नए नामों से अस्पताल संचालित कर करके पुनः अवैध गतिविधियां जारी रखे हुए हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आदित्य उपाध्याय, राजकुमार, विशाल कुमार, गोबिंद साहनी, राजेश निषाद, नरेंद्र पासवान, संतोष साहनी व अन्य मौजूद रहे।