नौतनवा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने सोमवार की दोपहर नगर स्थित गांधी चौक पर अभियान चलाकर वाहनों की जांच-पड़ताल की। इस दौरान टीम ने परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने पर एक ऑटो को सीज करके दो वाहनों का कुल 70 हजार रुपये का चालान किया।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन मनोज सिंह ने बताया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस एवं अन्य कागजातों तथा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जांच के लिए अभियान चलाया गया। एक ऑटो स्टेज कैरिज रूट पर चलती हुई मिली।
जांच में उक्त वाहन के प्रपत्र अपूर्ण मिलने तथा परमिट की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में ऑटो को सीज कर 35 हजार का चालान किया गया। वहीं एक अन्य ऑटो का भी नियम विपरीत संचालन होने पर 35 हजार का चालान कर चालकों को कड़ी हिदायत दी गई है।